कोंच-उरई। उत्तरप्रदेश शासन में कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री जयकुमार जैकी शायद सरकार में मिली जिम्मेदारी से संतुष्ट नहीं हैं, ऐसा लगता है जैसे वह गठबंधन धर्म के तहत कोटे में मिली इस जिम्मेदारी को सिर्फ वक्ती तौर पर ढो रहे हैं। उनके निशाने पर लखनऊ का 5 कालिदास मार्ग है जिसे वह अपनी विरादरी के बूते पाने की चाहत रखते हैं। उनके दिली उद्गार आज यहां ग्राम पडरी के अभिलाषा पैलेस सभागार में निकले, उन्होंने अपनी विरादरी को एकजुटता की नसीहत देते हुये कहा कि हमें सांसद विधायक या एमएलसी हमारेे लक्ष्य नहीं हैं क्योंकि ये बहुत छोटी सी सोच है। उन्होंने यहां तक कहा कि अभी हम मंच पर सजे गुलदस्ते की स्थिति में हैं, अपना एक ऐसा नेता बनाओ जिसके हाथों में वोट ट्रांसफर कराने की ताकत हो। हमारा लक्ष्य होना चाहिये कि किस प्रकार हम सत्ता शीर्ष पर पहुंचें, हमारा लक्ष्य 5 कालिदास मार्ग होना चाहिये और इसके लिये हमें केवल कुर्मी समाज को ही नहीं जाग्रत होकर एकजुट होना है बल्कि गुर्जर समाज जैसी अन्य ऐसी विरादरियों को जोड़ कर चलना है जिनकी सोच हमारी सोच से मेल खाती हो।






Leave a comment