कोंच-उरई। आज दोपहर कोतवाली में एक व्यक्ति हांफता फूलता आया और पुलिस को बताया कि उसके साथ उस वक्त टप्पेबाजी हो गई जब वह हैंडपंप पर पानी पी रहा था तभी कोई बदमाश उसका बैग उड़ा ले गया। उसकी बात सुनते ही पुलिस एकदम सजग हो गई और लेखाकार ने उसकी दरख्वास्त लेकर तत्काल एसएसआई को बताया। एसएसआई इंद्रेश कुमार ने सिपाही साथ लिये और उस व्यक्ति के बताये स्थान की ओर दौड़ पड़े। लेखाकार की अनुभवी निगाहें यह भी भांप चुकी थीं कि यह टेस्ट रिपोर्ट का मामला हो सकता है सो उसने बिना देरी किये उसकी एफआईआर भी दर्ज कर ली। बाद में उसका अनुमान बिल्कुल सही निकला और थोड़ी ही देर में सीओ महरौनी कोतवाली पहुंच गये। पूछने पर सीओ ने कोतवाली को सौ में पूरे सौ नंबर दे दिये। आज दोपहर सीओ महरौनी विनोद सिंह सचान टेस्ट रिपोर्ट लिखाने कोंच आये थे। उन्होंने अपनी गाड़ी कोतवाली से दूर बजरिया डाकघर के पास खड़ी कर दी और उरई के तुलसीनगर निवासी एक बंदे अशोककुमार पुत्र वीरेन्द्रसिंह को फरियादी बना कर कोतवाली भेजा। अशोक रोता हांफता कोतवाली पहुंचा और अपने साथ घटी घटना बताई कि उसके साथ टप्पेबाजी हो गई है। अमूमन ऐसी घटनाओं पर कान नहीें देने की आदी पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से ले लिया और मामले को कायदे से हैंडिल किया। इस प्रकार टेस्ट रिपोर्ट में कोतवाली पास हो गई। सीओ से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यहां की कार्यशैली ठीक ठाक है और कोतवाली को सौ फीसदी माक्र्स दिये जा सकते हैं। कोतवाली को पास कराने में लेखाकार रामनिवास वर्मा की अनुभवी आंखों का कमाल भी कहा जा सकता है।






Leave a comment