उरई। सिरसाकलार थाना क्षेत्र में किशोरी ने खुद को घर में एक कमरे में कैद करके डाई पी ली। जब तक घरवालों को इसकी भनक मिली तब तक स्थिति हाथ से बाहर निकल चुकी थी। अस्पताल पहुंचाये जाने पर डाॅक्टर ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। ग्राम अटरा कलां में संतोष प्रजापति की 16 वर्षीया पुत्री संगीता ने रविवार को दोपहर बाद घर में चुपचाप एक कमरे में अपने को कैद कर लिया और वहीं डाई पी ली जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ी। परिजन जब किसी काम से कमरा खुलवाने पहुंचे तो काफी जददोजहद के बावजूद भीतर से आहट न आने पर उन्होंने किसी तरह दरवाजे की कुंडी को तोड़कर भीतर झांका जहां संगीता बेहोश पड़ी थी। यह देखकर घरवालों के हाथ पैर फूल गये। आनन-फानन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई ले जाया गया। लेकिन उपचार शुरू करने के पहले ही डाॅक्टर ने नब्ज देखकर उसे मृत घोषित कर दिया। संगीता 10वीं कक्षा की छात्रा थी। उसकी आत्महत्या का कारण अभी ज्ञात नही हो सका है।






Leave a comment