कोंच-उरई। पिछले कई महीनों से नदीगांव में प्राइमरी व कन्या जूनियर हाईस्कूल का नल खराब होने के कारण बच्चों के समक्ष पेयजल की समस्या आन खड़ी हुई है। बालक व बालिकाएं विद्यालय के बाहर लगे हैंडपंप से पानी पीने के लिये मजबूर हैं। नदीगांव कन्या जूनियर हाईस्कूल व प्राइमरी के बालक और बालिकाओं को विद्यालय के बाहर लगे हैंडपंप से पानी पीने जाना पड़ता है। समस्या यह भी है कि इस विकट समस्या पर आध्यापकों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं जाता है। ज्ञातव्य है कि पिछले कई महीनों से विद्यालय का यह हैंडपंप बिगड़ा पड़ा है। इस बाबत कई बार स्थानीय लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया भी है लेकिल हैंडपंप सुधारने का अब तक कोई प्रयास नहीं किया गया। आध्यापकों का कहना है कि वे कई बार विभागीय अधिकारियों से कह चुके हैं लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है। समस्या यह भी है कि उनसे ज्यादा कुछ कहते हैं तो वे कहते हैं कि कर दो शिकायत इसे सुधारवाना उनकी जिम्मेदारी नहीं है। इलाकाई बाशिंदों की शिकायत यह भी है कि अध्यापक बच्चों पर ध्यान नही देते और पढाने के बजाये गप शप में समय व्यतीत करते हैं। नदीगांव क्षेत्र के कई प्राइमरी और उच्च प्राइमरी विद्यालयों में आध्यापक आते ही नहीं हैं। गिदवासा, अर्जुनपुरा, भखरौल, वावली, कैमरा, सजेरा, खजुरी सहित कई विद्यालयों के साथ इस तरह की समस्या है।






Leave a comment