कोंच-उरई। कोतवाली पुलिस की दाद देनी होगी कि उसने घटना घटने से पहले ही घटना को अंजाम देने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। खेड़ा चैकी इंचार्ज उमेश सिंह बीती रात तकरीबन ग्यारह बजे गश्त पर थे तभी आजादनगर में स्थित एक खंडहर के पास उन्हें कुछ हलचल सी सुनाई दी। उन्होंने दबे पांव वहां पहुंच कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछने पर आरोपियों कल्लू उर्फ सलीम पुत्र गनी कुरैशी तथा अग्गास पुत्र मुन्ना कुरैशी निवासीगण आराजी लेन कोंच ने बताया कि वह चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं में उनका चालान कर दिया है।






Leave a comment