उरई। बड़े पैमाने पर खनन के मामले में सरकार की सख्ती के कारण प्रशासन काफी हद तक रोक लगाने में सफल है लेकिन छुटभैया खनन जारी है। जिसमें ग्रामीण स्तर के माफिया जमकर माल काट रहे हैं। सिरसाकलार थाना क्षेत्र में जीतामऊ के पास लोकल माफिया यमुना से एक लंबे अरसे से खनन करा रहे हैं। इसकी शिकायत आने पर शनिवार को सिरसाकलार थानाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने ग्राम मलथुआ में एक कथित माफिया के यहां दबिश दी। लेकिन कोई सुबूत उनके हाथ नही लग सका। बताया जाता है कि शौचालय निर्माण व अन्य कामों के लिए प्रशासन का भारी प्रेशर प्रधानों पर है। जबकि यह कार्य बालू के बिना नही हो सकते और बालू हासिल करना आसमान के तारे तोड़ने जैसा दुष्कर कार्य साबित हो रहा है। बालू की इस डिमांड को देखते हुए लोकल दबंग रात में यमुना में रेता की खुदाई कराकर प्रधानों व अन्य जरूरतमंदों को बेच रहे हैं। पुलिस की निगाह में यह धांधली आ जाने के बाद अब इन पर कितना अंकुश लग पायेगा यह देखने वाली बात है।






Leave a comment