कोंच-उरई । कैलिया में एक विवाहिता को उसके पति ने बाइक और पचास हजार रुपये दहेज लाने के लिये न केवल प्रताडि़त किया बल्कि उसे घर से भी निकाल दिया। पुलिस की अगर मानें तो विवाहिता के पति ने उसे तलाक दिये बिना दूसरी शादी भी रचा ली है। महिला ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ का मामला कैलिया थाने में दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका शिवहरे पत्नी जगतनारायण उर्फ पवन शिवहरे ने कैलिया थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसका मायका उनाव गेट झांसी में है और उसी मोहल्ले में उसके पति का जीजा चंद्रकुमार पुत्र परमसुख तथा मामी शशि महाजन भी झांसी के ही हैं और इन लोगों ने ही बीच में पड़ कर उसकी शादी कराई थी। उसके पति व अन्य ससुरालीजन उसे दहेज की मांग को लेकर अक्सर प्रताडि़त करते रहते थे लेकिन उसके मायके बालों के पास इतना पैसा नहीं था कि उनकी मांग पूरी कर पाते। उसके पति ने गुस्से में आकर उससे पचास हजार और बाइक लाने के लिये दबाव बनाया और जब वह उनकी मांग पूरी नहीं कर सकी तो उसे घर से निकाल दिया। तहरीर पर कैलिया थाना पुलिस ने पति जगतनारायण, सास गीता, ससुर रामस्वरूप निवासीगण कैलिया तथा जीजा चंद्रकुमार, ननद पुष्पादेवी, मामी शशि, नविता पुत्री इमरत राह निवासीगण उनाव गेट बाहर झांसी तथा लालबहादुर पुत्र पूरनदास निवासी समथर जिला झांसी के खिलाफ भादंवि की धारा 498 ए, 323, 506, 494 तथा 3/4 दहेज उत्पीडऩ निवारण अधिनियम में मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस के अनुसार बकौल प्रियंका उसके पति ने उसे तलाक दिये बगैर ही दूसरी शादी भी गोपनीय ढंग से रचा ली है।
दो दिवसीय धार्मिक आयोजन 12 से
कोंच। श्रीराम इंटर कॉलेज पहाडग़ांव के संस्थापक स्व. रामनारायण पालीवाल की जयंती के अवसर पर विद्यालय में दो दिवसीय धामिक कार्यक्रमों का आयोजन 12 और 13 अगस्त को किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुये संस्था के अध्यक्ष रघुवीर शर्मा ने देते हुये बताया है कि इस दौरान एक सौ आठ पाठ सुंदरकांड तथा मानस प्रवचन होंगे, साथ ही विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।






Leave a comment