उरई। दो साल पहले हुई ट्रैक्टर खरीद के उधार के तगादे के लिए कमरे में बंद करके किसान के साथ अमानुषिक पिटाई करने के मामले में माधौगढ़ के पूर्व विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनके पुत्र दीपक उर्फ दीपू व दो अज्ञात समर्थकों की तलाश जारी है।
नदीगांव थाने के पजौनिया निवासी हरविजय सिंह ने दो साल पहले बृजेंद्र प्रताप सिंह की एजेंसी से ट्रैक्टर खरीदा था, जिसका उधार खेती की हालत अच्छी न रहने की वजह से बाकी था। इसे लेकर बृजेंद्र प्रताप सिंह ने हरविजय सिंह को पकड़ लिया और आरोप है कि उन्होंने अपने पुत्र व दो समर्थकों के साथ उसे बेदर्दी से पीटा व जान से मारने की धमकी दी। बाद में हरविजय सिंह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला और पुलिस के पास आया। माधौगढ़ के प्रभारी निरीक्षक रुद्रप्रताप सिंह जब कार्रवाई के लिए बृजेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर पहुंचे तो पुलिस पर भी हमला बोल दिया गया। इसमें खुद रुद्रप्रताप सिंह के साथ हाथापाई हुई जबकि दो सिपाही घायल हो गए।
पुलिस ने इस मामले में बृजेंद्र प्रताप सिंह, दीपक व अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और अवैध रूप से बंद रखने का मुकदमा कायम किया है जिसमें बृजेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।







Leave a comment