उरई । प्रभारी अधिकारी (वीआईपी)/नगर मजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि राजीव गुप्ता आईएएस (सेवानिवृत्त)/मुख्य सचिव उप्र शासन स्तर) अध्यक्ष उप्र गोसवा आयोग लखनऊ 12 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे लखनऊ से कार द्वारा चलकर दोपहर दो बजे उरई आयेंगे जहां वह लेक निर्माण विभाग निरीक्षण गृह में अल्प विश्राम करेंगे। इसी दौरान वह जनपदीय अधिकारियों से भेंट करने के बाद शाम 4 बजे झांसी के लिये प्रस्थान करेंगे। जहां से वह 15 अगस्त को 11 बजे प्रस्थान चलेंगे और दो बजे उरई के अल्प विश्राम लोक निर्माण विभाग निरीक्षण गृह उरई रुकेंगे बाद वह 3 बजे लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगे।






Leave a comment