उरई । सिरसा थाना क्षेत्र के छानी अहीर की बृद्धा ने देर शाम फांसी लगा दी जान। ग्रामीणों ने बताया दिमकी हालत खराब थी और बीमार भी रहती थी। मृतका के दो बेटे है, बहु है, नाती है मृतका ने देर शाम फांसी लगा मौत को गले लगाया श्रीकुंवर पत्नी 62 वर्ष रमेश प्रजापति निबासी छानी अहीर थानाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






Leave a comment