उरई। गुरु रोपण महाविद्यालय की प्रबंध कार्यकारिणी ने प्रबंधक के रिक्त पद पर कुकरगांव के महंत भानुप्रताप सिंह को नियुक्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि गत 10 जुलाई को तत्कालीन युवा प्रबंधक मनोज कुमार द्विवेदी का गंभीर बीमारी के कारण कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में दुखद निधन हो गया था। जिसके बाद यह पद रिक्त हो जाने से महाविद्यालय का कार्य संचालन प्रभावित हो रहा था। प्रबंध कार्यकारिणी के वरिष्ठतम सदस्य डाॅ. सतीष चंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि सभी सदस्यों की सहमति से दिवंगत मनोज कुमार द्विवेदी का गुरुतर दायित्व महंत भानुप्रताप सिंह को सौंपने का फैसला कर दिया गया है।






Leave a comment