उरई। गुरुवार को रिनियां रेलवे क्रासिंग के पास रेल पटरी पर मृत पाये गये एसआर इंटर काॅलेज के दसवीं कक्षा के छात्र गौरव द्विवेदी की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से नया मोड़ आ गया है। उक्त मामले में पहले गौरव के पिता भटटा मालिक रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जमलापुरा निवासी रूपनारायण द्विवेदी ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को नव चेतना हाॅस्टल के संचालक संतोष कुशवाहा, वार्डन किशन कुमार यादव के अलावा रामपुरा निवासी अनिल सोनी और राजकुमार सोनी के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। उन्होंने बताया था कि अनिल व राजकुमार उनसे पहले से रंजिश मानते थे जिसकी वजह से उन्होंने गौरव की हत्या कर उनसे बदला चुकाया है। लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि गौरव के शरीर में ट्रेन का कट था। जिसकी वजह से पुलिस हत्या के आरोप को हजम करने की हालत में नही रह गई है और अभी मुकदमा दर्ज नही किया गया है।






Leave a comment