उरई । अजनारी बैंक शाखा का मैनेजर विभागीय अधिकारियों को भी तुच्छ समझते है। दोपहर दो बजे से चार बजे तक उनका मोबाइल बन्द पाया जाता है। इसको लेकर आर.एम. आॅफिस भी परेशान रहता है। गांवों में जाकर लोगों से सम्पर्क करने में वह अपनी तोहनी समझते है। गांव न जाकर वह अधिकारियों को झूठी रिपोर्ट देकर गुमराह करने में माहिर मैनेजर साहब हठधर्मी स्वभाव छोड़ने को तैयार नहीं।
यूपी इलाहाबाद ग्रामीण बैंक अजनारी शाखा बैंक का मैनेजर पुलिसिया भाषा में खाताधारकों से बात करता है । अभद्रता पूर्ण व्यवहार को लेकर वह इस समय खासा विवादों से घिरे है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले खाता धारक बैंक में जाने से पहले ऐसे सहम जाते है जैसे थाने में अपराध करने के बाद कोई व्यक्ति जाता है। ग्रामीणों ने जब आरएम से मैनेजर की कार्यप्रणाली की शिकायत की तो वह भी हैरानी में पड़ गये कि आखिर मैनेजर ऐसे कैसे लोगों के साथ बुरा बर्ताव कर सकता है। उन्होने जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कहीं है। उक्त मैनेजर को भाजपा सांसद के गोद लिये गांव हरदोई गूजर से इसलिये हटाया गया था क्योंकि वहां भी वह ग्राहकों के साथ अभद्रता करता था। शासन की बैकिंग सेवा सुधारने की कवायद को उक्त मैनेजर पलीता लगा रहा है। बताया जाता है कि अजनारी रोड शाखा में तैनात किये गये मैनेजर साहब उसी मोहल्ले के निवासी भी है जिसमें बैंक की शाखा खुली है। यूपी इलाहाबाद ग्रामीण बैंक अजनारी शाखा से ज्यादातर ऐसे लोग जुड़े है जो अशिक्षित है। अगर वह मेनेजर से कोई जानकारी चाहते है तो उन्हे यह कहकर दुत्कार के भगा दिया जाता है कि मुझे सरकार इसलिये तनख्वाह नहीं देती कि तुम जैसे गवार निरक्षर लोगों से बात करूं। बात-बात पर वह स्थानांतरण कराने की धमकी देते नहीं थकते। उनका कहना रहता है कि मेरे चाहे जितने स्थानांतरण हो जाये लेकिन मैं अपनी कार्यशैली नहीं बदलूंगा। ग्राहकों से गाली गलौज करने की तो उनकी आदत सी बन गयी है। लोग खातों से आधार कार्ड लिंक कराने के लिये बैंक जाने से डर रहे है। गुरुवार को कुछ ग्राहक आर.एम. से मिले और मैनेजर की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों की बातें सुनकर आर.एम. भी भौचक्के रह गये। जब इस संवाददाता ने आरएम से बिगड़ैल मैनेजर को लेकर ग्रामीणों द्वारा की गयी शिकायत के बारे में जानकारी चाही तो उन्होने बताया कि मुझसे कुछ लोगों ने मौखिक शिकायत की है जिसकी जांच कराकर कार्यवाही करूंगा।






Leave a comment