उरई। गोरखपुर में बच्चों की मौत को लेकर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ चारों तरफ गुस्सा फूट रहा है और उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है। इस कड़ी में दलित संघर्ष मोर्चा की बैठक बघौरा स्थित संगठन के कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज सहाय ने की। पंकज सहाय ने मुख्यमंत्री की कार्यकुशलता पर उंगली उठाई और उनकी सरकार को भ्रष्ट करार दिया। जिला महासचिव नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों की मौतें लापरवाही की वजह से हुई है। जिसके लिए सरकार और प्रशासन में हर स्तर पर कार्रवाई होनी चाहिए। वरिष्ठ नेता भग्गू लाल बाल्मीकि ने कहा कि चाहे केंद्र की बात हो या प्रदेश की सरकार में आने के बाद भाजपा के लोगों से व्यवस्था नही संभल पा रही है जिससे अनहोनी घटनाओं का तांता लगा हुआ है। प्रेम नारायण अहिरवार, कल्ले जाटव, डाॅ. नरेंद्र कुमार, नीरज खंडेराव, हर्ष चैधरी, जयंत सिंह आदि ने भी सरकार की कारगुजारी पर जमकर तीर चलाये। उधर भाकपा माले ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर उक्त मुददे पर योगी सरकार की बर्खास्तगी की मांग की। प्रदर्शन की अगुवाई काॅमरेड रामसिंह चैधरी ने की।






Leave a comment