उरई। कालपी कस्बे में शुक्रवार की शाम घर में अकेली बालिका को बंधक बनाकर बाइक सवार ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दे डाला। कालपी कस्बे में यमुना के किनारे बसे मोहल्ला तरीबुल्दा में रहने वाले सोबरन निषाद शुक्रवार को भैंस चराने खेतों की ओर निकल गये थे। घर में अकेली उनकी 8 साल की बच्ची कालिंद्री थी। शाम लगभग 4 बजे बाइक सवार युवक ने घर पहुंचकर पानी मांगने के बहाने दरवाजा खटखटाया और घर में दाखिल हो गया उसने चाकू की नोक पर कालिंद्री को आतंकित कर सामान, जेवर, नगदी आदि लूट लिया। आतंकित बालिका ने उसके फरार होने के बाद लोगों को यह जानकारी दी। इस पर उसके पिता को बुलवाया गया। बाद में सोबरन निषाद की सूचना पर पुलिस भी मौके पर जांच करने के लिए पहुंची लेकिन वारदात करने वालों का फिलहाल कोई सुराग नही लग सका है।






Leave a comment