उरई। कालपी के टरननगंज बाजार में आज सुबह हुए अग्निकांड में इलेक्ट्रोनिक सामान की दुकान धधक जाने से लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। खबर के अनुसार सुनील कुमार उर्फ कल्लू माथुर का टरननगंज बाजार में टाकीज रोड पर इलेक्ट्रोनिक सामान का गोदाम है। जिसमें सुबह अज्ञात कारणों से आग भड़कने के कारण पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिससे अन्य दुकाने बच गयी। लेकिन सुनील कुमार उर्फ कल्लू माथुर को लाखों का नुकसान झेलना पड़ गया है।






Leave a comment