0 85 महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
उरई। महिलाओं का निशुल्क जांच शिविर एवं उन्हें दवा वितरण करना एक पुण्य का कार्य है। यह विचार जिलाधिकारी नरेंद्र शंकर पांडेय ने व्यक्त किए। वह आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज एवं सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था लोकमंगल के संयुक्त तत्वावधान में महिला रोग विशेषज्ञ डा. रेनू चंद्रा व उनकी टीम की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित महिला चिकित्सा व गर्भवती महिलाओं के निशुल्क जांच शिविर का फीता काटकर विविधत उद्घाटन करने के बाद मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
डीएम ने कहा कि समाज जब जाग्रत होकर विभिन्न तबकों खासतौर पर गरीब लोगों की सेवा करता है। सही मायने में यही सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि जानकर प्रसन्नता हुई कि डा. रेनू चंद्रा लोकमंगल के बैनर तले अपनी टीम के साथ जिले के ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में जहां महिला डाक्टर नहीं है। वहां महीने में दो बार जाकर गर्भवती व अन्य बीमार महिलाओं का निशुल्क उपचार करती है तथा उन्हें दवाएं भी देती हैं। यह प्रेरणादायी कार्य है। समाज के अन्य डाक्टरों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस दौरान डीएम को लोकमंगल निदेशक अयोध्या प्रसाद कुमुद व डा. रेनू चंद्रा द्वारा लिखित साहित्य की प्रतियां भेंट की गई। इस दौरान डीएम ने विनम्रता पूर्वक पुष्प गुच्छ लेने से मना करते हुए कहा कि फूल भगवान पर चढ़ाए जाते है।
इस चिकित्सा शिविर में शहर के मुहल्ला उमरारखेरा, शांतिनगर, रामनगर, बड़ागांव की लगभग 85 महिलाओं का परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई। इस दौरान डा. रेनू चंद्रा के अलावा वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा. वर्षा खट्टर, डा. अल्पना गुप्ता, भवानी कुशवाहा, मनीष पाल ने भी मरीजों को देकने में सहयोग किया। एफडीसी कंपनी द्वारा हीमोग्लोबिन कैंप का भी आयोजन किया गया। विवेक अग्रवाल, गजेंद्र राजपूत द्वारा निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कालेज के अध्यक्ष डा. संतोष कुमार अग्रवाल, प्रबंधक अशोक हरकौती, उप प्रबंधक अरविंद गौतम चच्चू, उपाध्यक्ष शरद शर्मा, डा. रमेश चंद्रा, साध्वी प्रज्ञा भारती, डा. रामकिशोर पहारिया, इतिहास संकलन समिति के प्रदेश संयोजक डा. प्रयाग नारायण त्रिपाठी, सभासद लक्ष्मणदास बाबानी, रेडक्रास के सचिव युद्धवीर कंथरिया, एल्ड्रिच स्कूल के प्रबंधक अजय इटौरिया, गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, समाजसेवी रामकृष्ण शुक्ला, मेवालाल, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री जीवनराम गुप्ता, राधाकृष्ण अग्रवाल, भूपेंद्र गुप्ता टोनी, वंदना पहारिया, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के राजेंद्र सिंह निरंजन, शिक्षक शिवकुमार, सीताराम शुक्ला, अमित पाठक, बृजभूषण पांडेय, उपजा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री, एडीआर के प्रदेश समन्वयक अनिल शर्मा, शशि शेखर दुबे राहुल, बृजमोहन निरंजन, हेमंत दाऊ सहित सैंकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। उद्घाटन सत्र का संचालन शिक्षक गोविंद श्याम ने किया।
27 को स्वास्थ्य राज्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था लोकमंगल तथा सरस्वती विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में महिला स्वास्थ्य जागरुकता एवं निशुल्क गर्भवती महिला चिकित्सा शिविर तथा एसवीएम चिल्ड्रेन एकेडमी तथा स्वर्गीय बलराम गुप्त छात्रावास के नवीन विस्तारित भवन का लोकार्पण समारोह 27 अगस्त को सुबह दस बजे से झांसी रोड स्थित विद्या मंदिर इंटर कालेज सरस्वती पुरम में किया जाएगा। यह जानकारी लोकमंगल के निदेशक अयोध्या प्रसाद गुप्त कुमुद तथा कालेज के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने देते हुए बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महेंद्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह होंगे। जबकि अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व राष्ट्रधर्म के पूर्व संपादक वीरेश्वर द्विवेदी करेंगे।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts