उरई। मिरगी से पीड़ित सिपाही की पत्नी की पानी में डूबकर मौत हो गई।
सर्विलांस सेल में तैनात सिपाही जगदीश कुमार की पत्नी रंजना (30वर्ष) को मिरगी के दौरे आने की बीमारी थी। जिसका इलाज कानपूर में चल रहा था। आज वह जब घर में काम कर रही थी तो अचानक उसे दौरा पड़ गया। इससे वह पानी भरे टैंक में गिर गई और डूब गई। घरवालों को देर से इसका पता चला तो उसको आनन-फानन जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप, उपाधीक्षक संतोष कुमार और कोतवाल देवेंद्र द्विवेदी भी जिला अस्पताल पहुंचे।






Leave a comment