उरई। रामपुरा थाना क्षेत्र में युवक ने ऊमरी नगर पंचायत में बस्ती के बाहर आम के पेड़ पर फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण ज्ञात नही हो सका है। ऊमरी कस्बे में मानपुरा रोड पर कस्बे के ही निवासी जिलेदार सिंह के पुत्र दिनेश उर्फ बंटी (32वर्ष) का शव आम के पेड़ पर झूलते देख जनजीवन में सनसनी व्याप्त हो गई। बंटी विवाहित था और उसकी तीन छोटी-छोटी संताने हैं। पुलिस ने मौके पर आकर उसके शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के घरवालों से पुलिस ने उसकी आत्महत्या का कारण जानने के लिए पूंछतांछ की लेकिन उन्होंने कुछ भी बता पाने में असमर्थता प्रकट कर दी। ऊमरी चैकी इंचार्ज ने कहा कि मामले में जांच जारी है।






Leave a comment