उरई। स्थानीय राजेंद्र नगर मोहल्ले की बेटी ने मध्य प्रदेश के विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से इतिहास की अछूते विषय में डाॅक्टरेट हासिल करके अकादिमक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और विद्वतता का डंका गुंजा दिया है। राजेंद्र नगर मोहल्ले के निवासी बालादीन वर्मा की पुत्री सुनीता वर्मा महोबा जिले के बेलाताल के सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। शूरू से ही अध्ययनशील सुनीता ने नौकरी मिल जाने के बाद भी अपनी ज्ञान पिपासा शांत नही होने दी। इस क्रम में उन्होने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से मध्य कालीन बुंदेलखंड की पारंपरिक वस्त्र सज्जा तथा आभूषण: एक सर्वेक्षण विषय पर डाॅ. अल्पना दुभासे के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया। जिसके बाद उनको गत दिनों डाॅक्टरेट की उपाधि से अलंकृत कर दिया गया है।






Leave a comment