कोंच-उरई। खेड़ा चैकी स्थित शमशान घाट पर एक युवक की करेंट से मौत हो गयी है। मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घटना स्थल का गहनता से मुआयना किया।मिली जानकारी में बताया गया है कि मुहल्ला भगत सिंह नगर निबासी मम्मू पुत्र गौरीशंकर बाल्मीक शराब पीने का आदि था और कहीं से आकर यहां शमशान घाट की बाउंड्री फांदकर घुसने लगा।तभी वहां समर सेबिल की केबिल छू लेने के कारण वह करेंट की चपेट में आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गए। सूचना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे दरोगा उमेश सिंह,सिपाही सतेंद्र सिंह ने शव मुआयना कर जरुरी लिखा पढ़ी की।






Leave a comment