उरई। औरैया में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठी चार्ज की निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी उरई को सौपा।
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह यादव,सोहराव खान, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, वीरेन्द्र सिंह यादव, जितेन्द्र सिंह यादव, सुजीत तिवारी, शत्रुघन सिंह यादव, शफीकर्ररहमान कश्पी, केके प्रजापति, नबाव सिंह यादव, महेश द्विवेदी सर्र, भानु राजपूत, राजीव शर्मा समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को सौपा। जिसमें राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट करते हुए गत दिवस जनपद औरैया मंे जिला पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव के नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के ऊपर हुए बर्बर लाठी चार्ज व पुलिस द्वारा उत्पीड़न की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार जिस तरह से पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का बदले की भावना से उत्पीड़न कर रही है उससे पूरे प्रदेश में अराजकता व भय का वातावरण व्याप्त हो गया है। प्रदेश की योगी सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है अभी हाल में गोरखपुरके मेडीकल कालेज में बड़ी संख्या में आॅक्सीजन न मिलने से अबोध बच्चों की मौत होने जैसी घटना को भी साधारण घटना मानते हुए प्रदेश सरकार कोई समुचित कार्यवाही न कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है। उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, सामूहिक बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की बाढ को रोक पाने में योगी सरकार विफल सिद्ध हो रही है। ज्ञापन में पूर्व सांसद प्रदीप यादव व अन्य सपा नेताओं पर लगे फर्जी मुकदमों को वापस लेने तथा गोरखपुर में आॅक्सीजन की कमी से मरे बच्चों के परिजनों को बीस-बीस लाख रुपये का मुआवजा देने की मंाग की है।
वीरपाल ने औरैया में डाला डेरा
समाजवादी पार्टीके जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव दादी ने पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ औरैया में कल शाम से ही डेरा डाल दिया था। उल्लेखनीय है कि औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव में सपा कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज की निंदा करते हुए वीरपाल यादव तमाम सपा नेताओं केसाथ औरैया पहुंचे जहां उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस के अत्याचारों का विरोध किया।




Leave a comment