कोंच-उरई। राजस्व बझाने के लिये आज ग्राम दिरावटी में बिजली विभाग ने कैम्प लगा कर बिलों की बसूली की। एसडीओ कौशलेन्द्र सिंह के निर्देशन में लगाये गये इस कैम्प में 32 हजार 740 रुपये बकाया बिलों के बसूले गये। बीपीएल कार्ड धारकों को 15 नये कनेक्शन दिये गये, बिलों का भुगतान नहीं करने बाले 14 संयोजन धारकों के संयोजन काटे गये तथा नये मीटर भी लगाये गये। इस दौरान जेई ग्रामीण संजय तथा कई संविदा कर्मी भी मौजूद रहे।






Leave a comment