कोंच-उरई। गुजरी रात कस्बे के गांधीनगर मोहल्ले के रेलवे क्रॉसिंग इलाके में एक दरोगा के घर में चोरों ने धावा बोल कर हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। दरोगा ललितपुर जिले में तैनात है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे क्रॉसिंग इलाके में रेलवे लाइन के किनारे रहने बाले और मौजूदा में ललितपुर जिले में तैनात उत्तरप्रदेश पुलिस के दरोगा ब्रजकिशोर गोस्वामी पुत्र कृष्णकुमार गोस्वामी की पत्नी मालती गोस्वामी घर में अकेली थी। रात्रि के किसी वक्त अज्ञात चोरों ने घर में धावा बोल दिया और कमरे में रखी अलमारी का लॉक चटका दिया। चोर अलमारी में रखे नकद 3500 रुपये तथा सोने चांदी के लगभग पचास हजार के जेबरा सोने के टॉप्स, सोने की अंगूठी, सोने का एक बूंदा, तीन जोड़ा चांदी की पायल, तीन सोने की कीलें पर हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा मोबाइल मय सिम के भी ले गये। सुबह जब गृह स्वामिनी की आंख खुली तो घर के कमरे में बिखरा सामान देखा तब चोरी का पता लगा। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।






Leave a comment