उरई। जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फसल ऋण मोचन योजना डीएलसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि फसल ऋण मोचन योजना हेतु जारी शासनादेश के अनुसार सभी बैंक मैनेजर आडिट प्रमाण पत्र अपने बैंक से सम्बन्धित कोआर्डिनेटर को देंगे और वह कृषि विभाग को उपलब्ध करायेंगे। डीएलसी में वहीं डाटा जायेगा जो पेंडिंग फाॅर डीएलसी डिसीजन होंगे। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड शिविर तहसील एवं ब्लाॅक मुख्यालयों पर लगवाये जाये जिससे सभी के आधार कार्ड बन जायें। फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले प्रमाण पत्र निकट भविष्य में प्रभारी मंत्री तथा परिवहन राज्य मंत्री द्वारा वितरित कराये जायेंगे जिनकी तिथियां समय से निर्धारित कर ली जायेंगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसपीसिंह, अपर जिलाधिकारी (वि.रा) राकेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी उरई कोंच जालौन, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी एलडीएम एवं विभिन्न बैंको के प्रबन्धक उपस्थित रहें।




Leave a comment