उरई। संस्कृत महाविद्यालय में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में पधारे प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अंबरीश ने कहा कि हिंदू समाज और धर्म मानवतावादी है और विश्व शांति व सभी तरह के तापों का शमन हिंदू धर्म के मजबूत होने से ही संभव हो सकता है। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के अलावा दुर्गा वाहिनी, गौ रक्षा दल और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिला संयोजक मनुराज तिवारी ने हिंदुओं का अपने आत्म सम्मान को जागृत करने का आवाहन किया। युवा नेता यश सेंगर ने जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजों को देश का दुश्मन करार देते हुए कहा कि सेना को उनके खिलाफ कार्रवाई की पूरी छूट मिलनी चाहिए। जो बुद्धिजीवी और नेता ऐसे तत्वों के साथ हमदर्दी दिखाते हैं उनका भी पूरी निर्ममता से दमन किया जाना चाहिए। गोल्टू ठाकुर, शाहुल सेंगर, यश यादव, आशुतोष तिवारी, शिवांग तिवारी आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।






Leave a comment