उरई। जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय ने शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत आयोजित विशेष स्वच्छता सप्ताह का शुभारम्भ आज इन्द्रा नगर उरई में हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने नगर शहर सभी को स्वच्छ बनाने का वीड़ा उठाया है जिसे हम सबको मिलकर बनाना है जिससे प्रदेश-देश स्वच्छ बनकर विश्व में एक मिशाल पेश कर सके गन्दगी से बीमारियां घरों में प्रवेश करती है और नागरिको को अस्वस्थ कर देती है यह कार्यक्रम अनवरत रूप से एक सप्ताह दिनांक 17 से 25 अगस्त तक विभिन्न वार्डों में चलाया जायेगा। जिससे नगर क्षेत्र में सफाई हो और लोग स्वस्थ और सुन्दर जीवन जी सकें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों का इस कार्यक्रम में बहुत बड़ा योगदान होगा इसलिए वह पूरे मनोयोग से सफाई का कार्य करें और अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद जिलाध्यक्ष भाजपा उद्दयन पालीवाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत जनपद प्रदेश-देश सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था से परिपूर्ण हो और लोगो को स्वच्छ और स्वस्थ्य जीवन जीने आदि का प्राप्त हो और शासन की योजनाओं का लाभ हर उस व्यक्ति तक पहुंचे जो जिसका पात्र है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) गुलाबचन्द्र, जिलाधिकारी उरई अक्षय त्रिपाठी, अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उरई रवीन्द्र कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी राज बहादुर एवं अन्य नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहें।




Leave a comment