कोंच-उरई। ललितपुर जनपद में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा ब्रजकिशोर गोस्वामी का यहां मोहल्ला नया गांधीनगर एक रिहायशी मकान है और इस मकान में उनकी पत्नी ममता रहतीं है।बीती रात में कुछ अज्ञात चोर उनकी छत से नीचे कमरे में आ गए कमरे का ताला तोड़कर रखी अलमारी से सोने चांदी के जेबरात को चोर चोरी कर ले गए और सुबह गृह स्वामी दरोगा की पत्नी ममता की नजर दरबाजे पड़ी तो वह सन्न रह गयीं और कमरे में जाकर देखा तो वहां सामान अस्त व्यस्त हालत में पड़ा था इसकी सूचना अपने पति को दी और पुलिस को भी सूचित किया। मौके पर इलाकाई दरोगा घनश्याम सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर बारदात के खुलासा करने की बात कही।




Leave a comment