कोंच-उरई। एआरटीओ ने आज कस्बे में चेकिंग लगा कर वाहनों की धर पकड़ की जिसमें एक मैजिक को बिना टैक्स और फिटनेस के पकड़ कर सीज कर दिया। एआरटीओ सर्वेशकुमार ने बताया कि मैजिक नंबर यूपी 92 टी 0772 की फिटनेस बर्ष 2011 से नहीं कराई गई है और 2014 से इसका टैक्स जमा नहीं कराया गया था जिसके चलते इसे सीज कर कोतवाली में खड़ा करा दिया गया है।






Leave a comment