कोंच-उरई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बांछित अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत कोतवाली के खेड़ा चैकी प्रभारी उमेश सिंह सिपाही सतेंद्र सिंह,अमित कुमार,लोचन सिंह,आदि गस्त कर रहे थे।तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कई मुहल्ले में एक। अपराधी किस्म का व्यक्ति घूम रहा है।बिना मौका गंबाये पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया।जहां पुंछ तांछ के दौरान उसने अपना नाम लला यादव पुत्र सूरज सिंह निबासी मुहल्ला जय प्रकाश नगर बताया है।इस सम्बन्ध में प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि लला कई मुकद्दमों में न्यायालय न जाने के कारण बांछित चल रहा था और यह एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है आरोपी को जेल भेज दिया गया।





Leave a comment