कोंच-उरई। कोंच की अति प्रसिद्ध श्रीराम लीला महोत्सव 2017 को सफल बनाने के उद्देश्य से राम लीला समिति के अध्यक्ष और मंत्री का चुनाव 18 अगस्त को शंकर जी मंदिर गल्ला मंडी में होगा।नगर की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था श्रीधर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित यह रामलीला महोत्सव को संपन्न कराती हैं। इस रामलीला महोत्सव को लेकर नगर के लोग बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।






Leave a comment