कोंच-उरई। तहसील स्थित सरोजनी नायडू पार्क में कार्यरत माली प्रभु दयाल कुशबाहा रोज की भांति अपने घर से स्प्लेंडर मोटर साईकिल से पार्क आते हैं। अभी हालि में वह अपनी मोटर साईकिल उन्होंने पार्क के मुख्य गेट पर लोक लगाकर खड़ी कर दी और पार्क में काम करने लगे।शाम के समय किसी अज्ञात चोर ने मास्टर चाबी से लोक खोलते हुये ले गया।तभी स्प्लेंडर मोटर साईकिल नम्बर यू.पी 92-सी 3641 को चोर कैलिया रोड स्थित दोहर के पास लाबारिस हालत में दरोगा उमेश सिंह,सिपाही अमित कुमार,सतेंद्र सिंह,और लोचन।सिंह के द्वारा बरामद की गयी।बाद में पुलिस द्वारा ज्ञात कराया गया कि मोटर साईकिल पार्क मैं।कार्यरत माली की है। मौके पर बुलाकर मोटर।साईकिल मालिक प्रभुदयाल माली को सुपुर्द की गयी।






Leave a comment