उरई। जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विशेष स्वच्छता अभियान के क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित हुई जिसमे जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह 17 से 25 अगस्त 2017 तक चलने वाले विशेष स्वच्छता सप्ताह के अन्तर्गत समस्त ग्रामों में विशेष सफाई अभियान चलाने हेतु जो रोस्टर तैयार किया गया है उसके अनुसार एक ग्राम में कम से कम चार-चार सफाईकर्मी एवं ग्रामों में उपलब्ध मजदूरों को लेकर सफाई अभियान चलाकर ग्रामों को स्वच्छ और सुन्दर बनायें जिससे मौसम जनित रोगों से ग्राम वासियों को मुक्ति मिले और वह बीमार होने से बचे रहें। सफाई के बाद दवा का छिड़काओ स्वास्थ्य विभाग की टीम करायेगी। इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी, सी0एच0सी0/पी0एच0सी0/उप स्वास्थ केन्द्र तैनात सभी डाक्टर सहभागिता अनिवार्य रूप से करेंगे। सहायक विकास अधिकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी इस कार्य का प्रत्येक दिन दो-दो ग्रामो का सत्यापन करेंगे तथा सत्यापन रिपोर्ट मय फोटोग्राफ के देंगे। यदि ग्रामो के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना है तो उसे भी सम्मिलित कर लेंगे। इस विशेष स्वच्छता अभियान में पेयजल, सफाई, ओ0डी0एफ0 सहित कुल आठ बिन्दुओं पर कार्य करना है। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वह दवा छिड़कने वाला हैण्ड कम्पे्रसर पम्प क्रय कर लें। जिसके द्वारा ग्रामो में ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन आदि का छिड़काव किया जा सके। इसके साथ ही मौसम जनित रोग निरोधी दवायें भी ग्रामो में वितरण करायें। सी0सी0/नाली पर पड़े कूड़ा-करकट के ढेरों को अनिवार्य रूप से हटवा दिया जाये। मुख्य विकास अधिकारी एस0पी0सिंह ने कहाकि जनपवद की 81 न्याय पंचायतों के एक-एक ग्राम में विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सफाई का कार्य सफाईकर्मी द्वारा कराया गया है। यह कार्यक्रम अनवरत एक सप्ताह तक होता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अल्पना बरतारिया, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) आर0के0सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।






Leave a comment