कालपी-उरई। नगर के महमूदपुरा में किशोरी के लापता होने पर पीड़ित पिता ने संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी के समक्ष शिकायत प्रस्तुत करके रिपोर्ट दर्ज करने तथा कार्यवाही की मांग उठाई थी तभी से तीन दिन बीत जाने पर भी रिपोर्ट की रसीद तक नही मिल सकी। उक्त घटना को लेकर पुनः कोतवाली कालपी में पहुंचकर पुत्री को पता लगाने की कार्यवाही करने गुहार लगाई।
नगर के महमूदपुरा निवासी पुत्री के पिता शंकरलाल ने कोतवाली कालपी में मौजूद होकर घटना के बारे में अवगत कराया कि 14 अगस्त को मेरी पुत्री 17 वर्ष शिवानी सोमवार के दिन रोज की तहर कालपी हास्पीटल में जाकर अपने कार्यो को अंजाम देती थी तो उसी दिन शाम चार बजे तक पुत्री घर वापस नही आई। उक्त पुत्री के खोज हेतु कई जगहों में जाकर पता लगाया फिर भी पुत्री नही मिल सकी। उन्होंने शिकायत में दो लोगों को नाम दर्ज करके पुत्री के गुम कराने का आरोप भी लगाया। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज नही किया गया।






Leave a comment