उरई। बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को अंडरग्राउंड केबिल के जरिये विद्युत आपूर्ति करने की मंशा को संबंधित कंपनी जन सामान्य के लिए खतरा परोस रही है। हालत यह है कि अंडरग्राउंड तो डाली जा रही है लेकिन उसके पाइप नही डाले जा रहे है।
स्थानीय मोहला नया पटेल नगर मैकेनिक नगर उरई के अवध किशोर निरंजन, मानवेन्द्र सिंह, उदयभान सिंह, शैलेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, नीरजकुमार, महेन्द्र प्रतापसिंह, रामेश्वर दयाल, ठाकुर प्रसाद, भारत सिंह निरंजन, बलराम, अजय सिंह, दिनेश सिंह, अरविंद कुमार, मनोरमा, मुन्नीदेवी, वेदांन्ती देवी, रजनी निरंजन, डा. रविन्द्र कुमार, दिनेश सिंह निरंजन, रघुवीर सिंह, प्रीति सचान आदि तमाम लोगों ने आज जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्टेªट को सौपा। जिसमें उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि उनके घरों को बिजली आपूर्ति करने के लिए अंडरग्राउंड केबिल डाली जा रही है। इस केबिल को पाइप के अंदर डालना चाहिए जिससे भविष्य में किसी भी तरह की घटना दुर्घटना की गुंजाइश न रहे। लेकिन केबिल बिछाने वाले ठेकेदार के द्वारा खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जमीन खोदकर सिर्फ केबिल डाली जा रही है जबकि प्रत्येक केबिल को अलग-अलग पाइप में अंडरग्राउंड डाला जाना है। लेकिन यहां पर तो केबिल मेंएक भी पाइप नही डाला रहा है जिससे कभी भी लाइन ब्लास्ट होने से जनहानि का खतरा पैदा किया जा रहा है। लोगों ने जिलाधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अंडरग्राउंड केबिल डालने में हो रही धांधली की जांच कराने और दोषी ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।






Leave a comment