उरई। जिला कौंसिल भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के विनय पाठक, नूर अफसर टिल्लू, गीता चैधरी, प्रभुदयाल पाल, देवेश चैरसिया,गीता चैधरी, बीरेंद्र दुवे भुआ, रामसनेही राजपूत, रक्षा अवस्थी, नवीन प्रजापति, शिवाकांत चतुर्वेदी, जानकी, रुस्तम मंसूरी, प्रेमनारायण, ऊषा किरन कुशवाहा, राजू दहगवां, राधा चैरसिया, पूणिर्मा चैरसिया आदि ने राष्ट्रपति को सम्बंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, जिसमें लिखा है कि उत्तर प्रदेश गोरखपुर मेडिकल कालेज में आकसीजन की कमी की बजह से 11 अगस्त को 85 बच्चों की मौत का गुनाहगार कौन हैं, जबकि नौ अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गोरखपुर मण्डल की समीक्षा बैठक गोरखपुर में की थी। भाकपा नेताओं का कहना हैं कि समीक्षा बैठक के बाद 11 अगस्त को घटना घटी, ऐसी स्थिति में इन मासूम बच्चों की मौत का गुनाहगार कौन हैं। जिसकी सीबीआई द्वारा जांच कराया जाना जरूरी हैं। जिससे इन मासूमों की मौत के दोषियों को सजा मिल सके।






Leave a comment