कालपी-उरई। कर्मचारी शिक्षक मोर्चा जनपद जालौन के जिला अध्यक्ष लाल सिंह चैहान, सुन्दर लाल यादव, रामेश्वर दयाल त्रिपाठी, डा.राम सिंह यादव, बीके खरे, देवेन्द्र कुमार गुप्ता,हरीशंकर याज्ञिक, धर्मेन्द्र बबेले,राममोहन निरंजन,रामबालक व्यास आदि ने अवगत कराया कि कालपी ऐतिहासिक नगर है। देश की आजादी मे प्रथम स्वतंत्रता सग्राम मे झांसी की रानी वीरागना लक्ष्मीवाई ने किला घाट कालपी मे रणनीति बनाकर अग्रेंजो को भारत छोड़ने के लिये मजबूर किया था। इस सम्बंध मे कर्मचारी शिक्षा मोर्चा ने पूर्व जिला अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि टरननगंज चैराहे की जगह वीरागना लक्ष्मी वाई चैराहा नाम करने की मांग की थी। इस मौके पर नगर पालिका परिषद कालपी ने प्रस्ताव पास कर दिया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि चैराहे का नाम वीरागना लक्ष्मी वाई करने का आदेश दें एवं उनके नाम की पटिका एवं मूर्ति स्थापित की जाये।






Leave a comment