उरई। स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत मिशन के अंतर्गत जनपद की नगर पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। क्योंकि सरकार मानी है कि जो भी संक्रामक बीमारियों फैलती है उसके लिए गंदगी एवं उससे होने वाला प्रदूषण कहीं अधिक जिम्मेदार है। योगी सरकार की स्वच्छता की पहल पर अमल करते हुए नगर पंचायत कोटरा के अधिशाषी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अधिशाषी अधिकारी/प्रशासक डीडी सिंह तथा वरिष्ठ लेखाकार आरबी चतुर्वेदी के नेतृत्व में कोटरा नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मचारियों की फौज ने सफाई अभियान चलाया। नालियों की सफाई के साथ ही कूडे़ के ढेरों को नगर से बाहर कर दिया गया। अधिशाषी अधिकारी डीडी सिंह ने बताया कि इसी तरह नगर पंचायत रामपुरा एवं ऊमरी में भी विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया गया।






Leave a comment