
जालौन – उरई । स्थानीय मंडी परिसर में बंदर के आतंक से लोग त्रस्त हो चुके हैं । यह बंदर परिसर में चहलक़दमी करने वाले किसी भी शख्स पर हमलावर हो जाता है। अभी हाल में यह बंदर आधा दर्जन लोगों को काट चुका है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मंडी परिसर में कई बंदर ठिकाना बनाये हैं । अभी तक बंदर लोगों के सामान पर झपट्टा मारते थे जिसमें फिर भी गनीमत थी लेकिन कुछ दिनों से एक बंदर कटखना हो गया है जो नीतू पुत्र महावीर , राज कुमारी , राघवेंद्र और ओम प्रकाश सहित आधा दर्जन लोगों को काट कर लहू लुहान कर चुका है जिससे लोगों को परिसर में आवाजाही करने में डर लगता है । कई लोग आज इस सिलसिले में उप जिलाधिकारी से मिले और वन विभाग की सहायता से बंदर को पकड़वा कर जंगल में छुडवाने की माँग की ।






Leave a comment