उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के.राठ रोड रामलीला भवन के पास स्थित दुकान को रात में चोरों ने निशाना बना डाला जिसके अन्दर रखा हजारों का कीमती सामान चोरी कर ले गयें।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के मुहल्ला गोपालगंज निवासी देवीशरण पुत्र स्व. अवधबिहारी ने कोतवाली पुलस को तहरीर देते हुए बताया हैं कि राठरोड रामलीला भवन के पास चाय की दुकान हैं। बीती अज्ञात बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़ कर उसके अन्दर लगी एलसीडी, तीन भगोना तथा गोलक में रखे लगभग. बीस हजार रुपये नगद चोरी कर ले गये। पीड़ित दुकानदार ने यह पुलिस को बताया कि एक चोर को उसने पकड़ लिया हैं जो उसकी दुकान पर बैठा हुआ हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की हैं।






Leave a comment