
कोंच-उरई । जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने शनिवार को कोतवाली में अधीनस्थों की क्लास लगाई और अपराधों पर रोकथाम के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सर्किल में सबसे खराब प्रदर्शन करने बाले थानों को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निपटारा कर उन्हें सामान्य लेबिल तक लायें वरना दंड भुगतने के लिये तैयार रहें, खासतौर पर कोंच कोतवाली में लंबित विवेचनाओं की अधिक संख्या पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई।
शनिवार को एएसपी सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने कोतवाली कोंच में सर्किल के सभी चारों थानों कोतवाली कोंच, थाना कैलिया, थाना नदीगांव और थाना एट के थानेदारों और थाना प्रभारियों की कक्षा लगाई और उन्हें क्राइम कंट्रोल की घुट्टी पिलाते हुये विंदुवार अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पुलिस का सबसे पहला काम है अनुशासित ढंग से रह कर अपना काम करना और उम्दा रिजल्ट हासिल करना। उन्होंने कहा कि अपने दिये गये काम के प्रति पूरी तरह से सचेष्टï रहें, ऐसा करके तथा अपराधियों पर पैनी नजर रख कर वे अपराधों पर कारगर ढंग से नियंत्रण रख सकते हैं। उन्होंने बीट, गश्त और पिकेट को लेकर भी बताया कि किस प्रकार बीट बुक में दर्ज सूचनाओं के माध्यम से वे अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि परेशान नागरिक जब पुलिस के पास अपनी उम्मीदें लेकर आता है और उसे न्याय नहीं मिलता है तो उसकी पुलिस के प्रति नकारात्मक सोच बनती है, अत: फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करें, उसकी समस्या का समाधान करें। उन्होंने जनता और पुलिस के बीच बढिया तालमेल की जरूरत बताई। इस दौरान सीओ कोंच रुक्मिणी वर्मा, कोतवाल सत्यदेव सिंह, एसएसआई मनोजकुमार सिंह, दरोगा उमेश सिंह, घनश्याम यादव, अवधेश कुमार सिंह, एसओ नदीगांव रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी, थाना कैलिया से नरेशसिंह पाल, सुदीश कुमार, बीएल आजाद आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment