कोंच=उरई । कांशीराम कॉलोनी में निवास करने बाला एक दिव्यांग अपने दबंग पड़ोसी से खासा परेशान है। वह दबंग न केवल पड़ोस में रहने बाले दिव्यांग को आये दिन गाली गलौच करके धमकाता रहता है बल्कि दिव्यांग की पत्नी पर भी उसकी बुरी नजर है। दिव्यांग ने जब इलाकाई चौकी में इसकी शिकायत की तो आरोप है पुलिस उसकी मदद करने के बजाये उल्टे उसे ही धमका कर भगा देती है।
सीओ रुक्मिणी वर्मा से शिकायत करने पहुंचे कांशीराम कॉलोनी निवासी संतोषकुमार वर्मा पुत्र बालकिसुन वर्मा ने बताया कि वह तथा उसकी पत्नी दिव्यांग हैं और अध्यापन का कार्य करके आजीविका चलाता है। उसके पड़ोस में रहने बाला पप्पू वर्मा दबंग किस्म का व्यक्ति है और उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है जिसके चलते कई दफा सूने घर में घुस चुका है। गुजरी 16 अगस्त को उसकी मां चूल्हे पर खाना बना रही थी तभी उक्त पप्पू आया और बाल्टी भर पानी उसके चूल्हे में उंडेल दिया। जब इस कृत्य का विरोध किया गया तो पप्पू भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। वह पप्पू की शिकायत करने चौकी सुरही गया तो उसे न्याय देने के बजाये दरोगा ने उसे ही उल्टा डांट कर भगा दिया। सीओ ने जांच कराने का भरोसा दिया है।






Leave a comment