
उरई । घर की खराब लाइट ठीक कर रहे युवक को करंट लग जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के गाँव कुठौन्दा बुजुर्ग में घर की लाइट गुल होने से उमेश दोहरे ( 28 वर्ष ) पुत्र चंद्रपाल खुद ही सुधारने में जुट गया । इस दौरान जो तार उसने पकड़ा उसमें अचानक करंट आ गया जिससे जब तक घर के लोग समझ पाते वह छटपटाता हुआ जमीन पर गिर कर ढेर हो गया । बाद में जब तक घर के लोग दौड़े उसकी नब्ज थम चुकी थी जिससे घर में कोहराम मच गया ।






Leave a comment