उरई। स्टेट बैंक की कुठौंद शाखा के एक खातेदार के एकाउंट को हैक करके उसमें से 5 हजार 400 रुपये उड़ा दिये गए । विवरण के अनुसार हरिशंकर का उक्त बैंक में खाता है । सोमवार को उनके मोबायल पर एक काल आई जिसमें दूसरी ओर से बैंक अधिकारी के रूप में अपना परिचय दे कर बताया गया कि उसका एटीएम लाक हो गया है जिसे खोलने के लिए वह अपना खाता नंबर बताये । हरिशंकर झांसे में उसे नंबर बता गया जिससे थोड़ी देर में
5400 रुपये निकल गए । जब रुपये निकाले जाने का मैसेज उसके मोबायल पर आया तो वह चौंक पड़ा और सिर धुनते हुए उसने इसकी शिकायत पुलिस में की । उल्लेखनीय है कि आए दिन बैंक में इस तरह के फ़्राड हो रहे हैं । 4 दिन पहले ही नाहिली के एक शिक्षक के खाते से भी इसी तरह रुपये निकाले जा चुके हैं । पुलिस ऐसे तत्वों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है ।






Leave a comment