उरई । खेती के लिए डीजल ले कर लौट रहे साइकिल सवार वृद्ध की दिल का दौरा पड़ने से एन एच पर गिर कर मौत हो गई । बाद में लोगों का जमघट मौके पर लग गया । पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को सील बंद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।

एट से डीजल ले कर  अपनी साइकिल से  लौट रहे बिलाया निवासी प्रेम नारायण तिवारी ( 65 वर्ष ) जखौली के सामने सड़क पर गिर पड़े जिससे राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई । पहले उनके एक्सीडेंट की अफवाह फैली लेकिन बाद में साफ़ हुआ कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है । खबर मिलने पर कोंच की सी ओ रुक्मणी वर्मा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts