कोंच-उरई। झांसी जिला अबकारी निरीक्षक के निर्देश पर उरई जलौन के क्षेत्रीय अबकारी निरीक्षक रिजवान अहमद ने नदीगांव के सिकंदरपुर, लोई समेत कई गांवों में छापेमारी की व देशी शराब ठेका चेक किया। इस छापेमारी के चलते मप्र की शराब बेचने बालों में मचा हड़कंप मच गया। ग्राम लोई में छापेमारी में एक घर से 50 क्वार्टर मध्य प्रदेश की शराब के बरामद किये गये व एक महिला अर्चना पत्नी चन्द्रशेखर लोई व सिकंदरपुर से गोविंद सिंह पाल पुत्र कल्लू को पकड़ा और नदीगांव थाने ले गये जहां पर दोनों को जमानत दे दी गई। टीम में विवेक व्यास, कपिल पुरोहित, मनोज दुवे व महिला सिपाही निधि दुवे ने गांव में जाकर छापेमारी की। इधर, कोंच कोतवाली के ग्राम अंडा में देसी शराब ठेके पर छापा मारा तथा अभिलेख चेक किये।






Leave a comment