उरई । जालौन में छत के रास्ते से कूद कर घर में दाखिल हुए चोरों ने नकदी सहित चार लाख रुपये का माल पार कर पुलिस को कड़ी चुनौती दी है ।

बताया गया है कि जालौन कस्बे के मोहल्ला भवानीराम में पंडित राम शरण के घर अज्ञात चोर घुस गए । हालांकि लाइट न आने की वजह से घर के लोग देर रात सो पाये थे फिर भी उन्हे चोरों की आहट नहीं मिल पायी । सुबह जागने पर घर के लोगों को सारा सामान तितर बितर देख कर जब वारदात का एहसास हुआ तो उनके होश उड़ गए । चोर उनकी 2 बहुओं का जेवर जिनकी कीमत सरसरी तौर पर चार लाख रुपये होने का अनुमान है और 19 हजार रुपये कैश तड़ ले गए । वारदात के शिकार हुए गृह स्वामी  पंडित राम शरण किसानी करते हैं ।

मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है । कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह तोमर ने मौका मुआयना कर पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन चोरों के बारे में अभी तक कोई क्लू नहीं मिला है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts