उरई । जालौन कोतवाली क्षेत्र के गाँव में एक घर में अजगर के घुस आने से मचे हड़कंप के बाद वन विभाग की टीम उसे पकड़ने के लिए रवाना कर दी गई है ।

क्यामदी गाँव में डॉ लाखन सिंह निरंजन के घर एक अजगर घुस आया जिससे उनके परिजन ही बदहवास नहीं हो गए बल्कि पूरे गाँव में दहशत फैल गई । जालौन के उप जिलाधिकारी भैरों सिंह ने सूचना आने के बाद वन विभाग के एस डी ओ को उसे पकड़वाने की व्यवस्था करने  के लिए फोन किया । इसके बाद वन विभाग की इस काम के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित टीम को क्यामदी भेजा गया है ।

Leave a comment

Recent posts