उरई। अपने जमाने के क्रांतिकारी नेता रहे बजुर्ग अधिवक्ता सरवर हुसैन ने राष्ट्रीय ओलामा कौंसिल की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उनको पार्टी में शामिल करने के कार्यक्रम के अवसर पर ओलामा कौसिंल के स्थानीय नेताओं में जबर्दस्त जोश-खरोश देखा गया। सरवर हुसैन ने बुंदेलखंड प्रभारी मुबारक खान के हाथों पार्टी की सदस्यता ली। मुबारक खान ने कहा कि सरवर हुसैन का जुझारू संघर्षों का इतिहास रहा है। जिससे ओलमा कौसिंल के कार्यकर्ता पहले से परिचित हैं इसलिए उनकी आमद से कार्यकर्ताओं का मनोबल आसमान पर जा पहुंचा है। शौक चांदपुरी, तारिक अंसारी, पार्टी के मंडल प्रवक्ता और जिला प्रभारी उमर बुंदेला, महासचिव फैजान अंसारी, सचिव फीरोज खान, शहर अध्यक्ष जाकिर खान व सुएब रजा आदि पार्टी की कई जानी मानी स्थानीय हस्तियां उपस्थित रहीं।






Leave a comment