कोंच-उरई । तहसील दिवस में समस्या को लेकर दिया गया प्रार्थना पत्र शायद रद्दी की टोकरी की शोभा बन गया है। ग्राम पनयारा में नाली का पानी अवरुद्घ कर देने के कारण जल भराव की स्थिति बनी है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम पनयारा के ग्राम प्रधान अरविंद पटेल की अगुवाई में ग्रामीणों परशुराम, रूपसिंह, लल्लूराम, मलखानसिंह, तुलाराम, उदयराज, दिनेशकुमार, ज्ञानसिंह, रामकिशोर, संतराम, संतोष, फूलसिंह, अनिलकुमार, रमेशचंद्र, सोबरन सिंह सहित आधा सैकड़ा लोगों ने तहसील दिवस में सामूहिक रूप से प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव की तलैया में गांव का बरसाती पानी जाता था और वहां से नाली द्वारा बाहर निकल जाता था लेकिन कुछ लोगों ने नाली को अवरुद्घ कर दिया है जिससे पानी की निकासी बंद हो गई है और पानी गांव की गलियों में भर रहा है जिसके कारण लोगों का निकलना दुष्कर हो गया है। उन्होंने नाली खुलवाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र दिये कई दिन गुजर जाने के बाद भी इस पर संज्ञान नहीं लिया जाता प्रशासनिक शिथिलता का परिचायक ही है।

 

Leave a comment

Recent posts